Olx से अमीर शिकार चुनकर करते थे ठगी | बिहार से तीन साइबर ठग गिरफ्तार |

1

📰 ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट

Olx पर अमीर शिकार खोजकर करते थे ठगी, सुल्तानपुर पुलिस ने बिहार से तीन आरोपी दबोचे।

सुल्तानपुर में साइबर क्राइम का चौकाने वाला मामला सामने आया है। Olx पर किराए के मकान की तलाश में निकलने वाले साइबर ठग अमीर शिकार चुनकर उन्हें जाल में फँसाते थे। पयागीपुर निवासी शैलेंद्र सिंह ने करीब एक माह पूर्व साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

पीड़ित के अनुसार एक युवक ने 7 हजार रुपये मासिक किराया देकर उनका रूम लिया और इसी बहाने घर में आवाजाही शुरू कर दी। धीरे-धीरे आरोपियों ने मकान मालिक का विश्वास जीत लिया। ठग खुद को शेयर मार्केट में निवेश का जानकार बताते और मकान मालिक को अपने मोबाइल से पैसे लगाने के लिए उकसाते रहे।

इसी दौरान आरोपियों ने मौका पाकर मकान मालिक के मोबाइल से 7 लाख रुपये का लोन चोरी-चुपके ले लिया और रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गिरोह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अपनी महिला मित्र पर ठगी का पैसा खर्च करता था।

एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, कई मोबाइल सिम और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

SultanpurNews #SultanpurBreaking #CyberFraud #OlxFraud #UPPolice #BiharArrest #CyberCrime #FraudGang #BreakingNews #UPNews

सुल्तानपुर: बैती खुर्द में प्रेशर कुकर फटा, युवती गंभीर रूप से झुलसी | हालत नाजुक

Comments are closed.