ग्राम पंचायत अधिकारी का ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आंदोलन
🟢 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🟢
चार दिन काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी
जिला विकास अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत सचिवों ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी पंचायत सचिव 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। यह विरोध “विरोध-दर्शन” कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
5 दिसंबर को विकासखंड स्तर पर प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 5 दिसंबर को सभी पंचायत सचिव विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
10 और 15 दिसंबर को आगे की कार्यवाही
तिवारी ने कहा कि
10 दिसंबर से सचिव ट्रेवलिंग एलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार से वार्ता और दबाव बनाएंगे।
15 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायतों में लागू ग्राम स्वराज पोर्टल के जटिल गेटवे सिस्टम और भुगतान प्रक्रिया का प्रखर विरोध किया जाएगा।
कार्यालय में डोंगर जमा करेंगे पंचायत सचिव
इस आंदोलन के तहत पंचायत सचिव अपने डोंगर (स्मार्टफोन्स/डिवाइस) को विकास खंड कार्यालय स्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में जमा करेंगे। इसके बाद आगे के कार्य बहिष्कार की रणनीति बनाई जाएगी।
जिला विकास अधिकारी को संघ ने अपना औपचारिक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है।
SultanpurNews
PanchayatAdhikari
GramVikasAdhikari
OnlineHajiriVirodh
PanchayatSangh
UPNews
GramSwarajPortal
KDNews
SultanpurBreaking
Andolan
सुल्तानपुर सड़क हादसा: बारात से लौटते दो युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर
Comments are closed.