- Advertisement -

सुलतानपुर: पंचायत भवन से पंखे, कुर्सियां और कंप्यूटर समेत बहुमूल्य सामान चोरी

25

पंचायत भवन से पंखे, कुर्सियां और कंप्यूटर समेत बहुमूल्य सामान चोरी

सुलतानपुर। जनपद के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव स्थित पंचायत भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पंचायत भवन से 10 पंखे, 10 कुर्सियां, कंप्यूटर, लैपटॉप, सीपीयू और स्टेबलाइजर समेत कई बहुमूल्य सामान चोरी हो गए।

- Advertisement -

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

गोसाईगंज कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राप्त तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

इस चोरी की घटना से गांव के लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई चोरी से प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सुलतानपुर: पराग मिल्क बार पर मिलावटी सामग्री बेचने के आरोप, जांच के आदेश

Comments are closed.