- Advertisement -
सुलतानपुर: पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण में करोड़ों का घोटाला, सौंपी गई रिपोर्ट
पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण में करोड़ों का गोलमाल, क्रीड़ा अधिकारी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
सुलतानपुर। जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को आधुनिक स्वरूप देने के लिए शासन ने सिडको को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके लिए करीब 6 करोड़ रुपये की धनराशि कई किस्तों में उपलब्ध कराई गई थी। योजना के तहत बाउंड्री वाल, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट और पैदल पथ का निर्माण कराया जाना था।
- Advertisement -
लेकिन खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। स्थिति यह है कि कई जगहों पर प्लास्टर और ईंटें टूटकर गिरने लगी हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में लगभग 2 करोड़ रुपये के गोलमाल का आरोप है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने भी निर्माण कार्य में खामियां स्वीकार की हैं। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल समेत कई जगहों पर घटिया निर्माण पाया गया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
🔑 मुख्य बिंदु (Key Highlights)
पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए शासन ने सिडको को दी जिम्मेदारी।
- Advertisement -
करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से होना था विकास कार्य।
स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट और बाउंड्री वाल निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक 2 करोड़ का गोलमाल।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी।
सुलतानपुर: पंचायत भवन से पंखे, कुर्सियां और कंप्यूटर समेत बहुमूल्य सामान चोरी
Comments are closed.