आज खुलें रहेंगे सभी परिषदीय स्कूल — SIR कार्य हेतु स्टाफ को तलब

3

आज खुले रहेंगे परिषदीय स्कूल

सुल्तानपुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का वृहद अभियान जनपद में संचालित है। अब तक सुल्तानपुर में प्रगति संतोषजनक न होने पर उच्चाधिकारियों ने इसमें व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में बीएसए ने निर्देशित किया है कि दिनांक 23.11.2025 (रविवार) को जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय केवल कार्मिकों के लिए खुले रहेंगे। विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ इस दिन SIR से जुड़े कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा।

बीएसए ने सभी संकुल प्रभारियों व प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया है कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

#SultanpurNews #UPNews #SchoolUpdate #SIRCampaign #BSAOrder #ElectionRevision #BasicEducation #BreakingNews

अजय राय पहुंचे गुप्तारगंज | रामचेत मोची को श्रद्धांजलि

Comments are closed.