फोरलेन पर ट्रक दुकान में घुसी | पयागीपुर में हड़कंप
🛑 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🛑
लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर बड़ा हादसा!
नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे के पास पराग डेयरी के निकट एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा।
घटना रात में हुई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
सौभाग्य से हादसे में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।
रोड छोड़कर पटरी पर चढ़ी ट्रक, मौके पर हड़कंप—लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाने की कार्रवाई में जुटी।
#SultanpurBreaking #Payagipur #TruckAccident #UttarPradeshNews #FourLaneAccident #SultanpurNews #BreakingNews
Comments are closed.