सुल्तानपुर डीएम-एसपी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा व दशहरा की तैयारियों पर मंथन
सुलतानपुर: डीएम-एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न, दुर्गा पूजा-दशहरा की तैयारियों पर जोर

सुलतानपुर। आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के मद्देनज़र जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने मिलकर त्यौहारों की तैयारियों पर चर्चा की और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजन कराने का संकल्प लिया।
- त्यौहारों में शांति व्यवस्था व भाईचारे पर ज़ोर।
- पूजा पंडालों व मूर्ति विसर्जन मार्गों पर CCTV अनिवार्य।
- डी.जे. की ध्वनि और ऊँचाई प्रशासनिक मानक के अनुरूप रहेगी।
- साफ-सफाई, बिजली, पानी व यातायात की व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश।
- पुलिस बल व वॉलेंटियर्स की संयुक्त तैनाती होगी।
- SDM व CO अपने-अपने क्षेत्रों में पंडाल रूट का निरीक्षण करेंगे।
सुलतानपुर, 18 सितम्बर।
आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा और दशहरा 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, केन्द्रीय पूजा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी, धर्मगुरु और विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
🔹 प्रशासनिक तैयारी पर जोर
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने तहसील और थाना स्तर पर पीस कमेटी बैठकों की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पानी, यातायात, परिवहन, पूजा पंडाल की अनुमति और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की।
🔹 पुलिस की सुरक्षा योजना
पुलिस अधीक्षक ने पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन स्थलों पर CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया। साथ ही समितियों से अपने वॉलेंटियर्स की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि पुलिस बल के साथ समन्वय कर तैनाती की जा सके। उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डी.जे.) की ध्वनि को निर्धारित मानकों के अनुरूप रखने की सख्त हिदायत दी।
🔹 जिलाधिकारी के निर्देश
डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे बिजली, पेयजल, सड़क, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था समय से दुरुस्त कर लें। उन्होंने सभी पूजा समितियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को नोट किया गया है और एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
🔹 पीस कमेटी का संदेश
बैठक में अनिल द्विवेदी, मौलाना लतीफ, अपराध निरोधक समिति अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह सहित विभिन्न धर्मगुरुओं और सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि त्यौहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
#BreakingNews #UttarPradeshNews #UPPolice #FestivalSeason #PeaceCommittee #LawAndOrder #CCTV #CleanlinessDrive #PublicSafety #Brotherhood
Comments are closed.