- Advertisement -

सुल्तानपुर: डीएसओ ने चार पेट्रोल पंप संचालकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

4

डीएसओ के आदेश पर चार पेट्रोल पंप संचालकों को कारण बताओ नोटिस

सुल्तानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बुधवार को जिले के कई पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ पंप संचालक बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल दे रहे थे।

- Advertisement -

अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित संचालकों को शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए चेतावनी दी कि आगे से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नियम का सख्ती से पालन करें।

निरीक्षण के समय जिन पंपों पर नियम उल्लंघन पाया गया उनमें—

मेसर्स सेठ ब्रदर्स (बस स्टेशन)

मेसर्स ए.एस. फिलिंग स्टेशन (लक्ष्मनपुर)

- Advertisement -

मेसर्स बजरंग फिलिंग स्टेशन (पयागीपुर)

मेसर्स अवध फिलिंग स्टेशन (गोराबारिक)

शामिल हैं। इन चारों पेट्रोल पंप संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

सुल्तानपुर: रक्तदान कर शिक्षक मनाएंगे शिक्षक दिवस

Comments are closed.