- Advertisement -
सुल्तानपुर: पीरो सरैया में कोटेदार की जांच SDM, BDO की मौजूदगी में फिर शुरू।
पीरो सरैया में कोटेदार की जांच फिर शुरू, सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात
सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लॉक के ग्राम सभा पीरो सरैया में कोटेदार के खिलाफ लगातार उठ रही शिकायतों के बाद आज पुनः जांच शुरू हुई। जांच कार्य उप जिलाधिकारी (सदर) विपिन द्विवेदी और बीडीओ धनपतगंज की मौजूदगी में किया जा रहा है।
- Advertisement -
इस दौरान शिकायतकर्ताओं से बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। जांच स्थल के रूप में कंपोजिट विद्यालय पीरो सरैया को चुना गया है, जहां सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले यह जांच 25 अगस्त को होनी थी, लेकिन उस दिन स्थल चयन की समस्या और शिकायतकर्ताओं की अनुपस्थिति के कारण जांच टल गई थी। इसके बाद नई तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई थी।
- Advertisement -
सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज,पीरो सरैया कोटेदार जांच,सुल्तानपुर कोटेदार खबर,धनपतगंज ब्लॉक समाचार,Sultanpur News Today,Uttar Pradesh Breaking News,
17 सितम्बर को सुल्तानपुर में गरजेंगे कैबिनेट मंत्री OP राजभर, हुई तैयारियों की बैठक
Comments are closed.