सुल्तानपुर: पोल्ट्री फार्म संचालक से 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

पोल्ट्री फार्म संचालक से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

धनपतगंज थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि नौगवांतीर निवासी सुषमा सिंह, जो पोल्ट्री फार्म संचालक हैं, के प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन/संपर्क कर उन्हें धमकाते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।

थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल, संदिग्धों की पहचान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

SultanpurBreaking

DhanpatganjPolice

ExtortionCase

PoultryFarmNews

UttarPradeshNews

CrimeNews

SultanpurNews

सुल्तानपुर: आत्मदाह करने वाली रोली श्रीवास्तव की मौत, भाई ने दी मुखाग्नि

Comments are closed.