सुल्तानपुर में आज 10 से 4 बजे तक बिजली कटौती, कई मोहल्ले रहेंगे प्रभावित

9

सुल्तानपुर: आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कई इलाकों में बिजली कटौती, पहले से कर लें तैयारी।


सुल्तानपुर में विद्युत विभाग ने नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पुलिस लाइन के लिए 33 केवी लाइन निर्माण कार्य के चलते आज 30 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने की सूचना दी है।
इस दौरान 11 केवी पुलिस लाइन एवं बढैय्यावीर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की परिस्थितियों के अनुसार समय अवधि घट या बढ़ भी सकती है।
कटौती से प्रभावित क्षेत्र:
पुलिस लाइन, विवेक नगर, निराला नगर, करौंदिया, भट्ठा गली, बढैय्याबीर, लाई मंडी, यादव बस्ती, मंदिर वाली गली समेत आसपास के मोहल्ले।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवश्यक कार्य पहले निपटा लें तथा पानी आदि की व्यवस्था पहले से कर लें।

https://www.facebook.com/share/v/1FEYSZv82P

“पूछता हैं सुलतानपुर” लाइव शो। प्रतिदिन 8:45 PM पर सिर्फ KD NEWS DIGITAL पेज पर।

Sultanpur power cut, Sultanpur electricity news, Police Line feeder cut, Badhaiyaveer feeder, Sultanpur bijli samachar, UP electricity update

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #PowerCut #ElectricityUpdate #UPNews #BijliSamachar

Comments are closed.