कादीपुर विधायक के समर्थन में उतरे प्रधान प्रतिनिधि मोंटी, सनातन टिप्पणी का विरोध

54

🛑 सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ 🛑

सनातन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध तेज़ — बीजेपी विधायक के समर्थन में उतरे प्रधान प्रतिनिधि!

कादीपुर विधायक राजेश गौतम के समर्थन में अब बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्र उर्फ मोंटी भी उतरे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर शिक्षक श्यामलाल निषाद द्वारा सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।

मोंटी मिश्र ने कहा —

“सनातन के खिलाफ की गई टिप्पणी असहनीय है। ऐसे शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई आवश्यक है।”

उन्होंने श्यामलाल निषाद के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग उठाई।
गौरतलब है कि इस मामले में करौदीकला थाने में पहले ही अभियोग दर्ज हो चुका है।

#SultanpurNews #KadiPur #RajeshGautam #MontyMishra #SanatanVivad #ShyamlalNishad #BreakingNews #UPPolitics

शिक्षक नेता के विवादित बयान पर गरमाई सियासत 🔥“विधायक बोले— भारत नहीं सहेगा अपमान! पूरी खबर AWADHI TAK पर

साथ ही देखे–

गवाह नहीं पहुंचा तो टली राहुल गांधी केस की सुनवाई, अब 17 अक्टूबर को तारीख।

Comments are closed.