प्राथमिक विद्यालय के बगल अंत्येष्टि स्थल निर्माण पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन

4

🔴 सुल्तानपुर ब्रेकिंग KD NEWS DIGITAL रिपोर्ट।
सुल्तानपुर जनपद के भदैंयां विकास खंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है,।


जहां प्राथमिक विद्यालय के बगल अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
मामला मिश्रपुर पुरैना ग्राम पंचायत का है,
जहां ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि
👉 पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय के ठीक बीच अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है,
जिससे बच्चों की पढ़ाई, सुरक्षा और गांव की सामाजिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने
प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
और इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की।
ग्रामीणों का साफ कहना है—
“जहां बच्चे पढ़ते हैं, वहीं शवदाह स्थल बनाना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
स्थिति को देखते हुए गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि
अगर जल्द निर्माण कार्य नहीं रोका गया,
तो वे बेमियादी धरना प्रदर्शन और अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
फिलहाल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं—
क्या बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर जल्द कोई कार्रवाई होगी,
या ग्रामीणों का आंदोलन और तेज़ होगा?
हम इस खबर पर नज़र बनाए हुए हैं…
हर अपडेट के साथ।

SultanpurBreaking

PrimarySchool

GramPanchayat

VillageProtest

UPNews

EducationSafety

RuralIssues

PanchayatNews

कुरेभार में जयसिंहपुर परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन, हजारों की भीड़।

Comments are closed.