सुलतानपुर: नशे में धुत QRT सिपाही का वीडियो वायरल | बदसलूकी व असलहे से

1

📰 ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट

सुलतानपुर ब्रेकिंग

क्यूआरटी में तैनात दो सिपाहियों का नशे में धुत होकर लोगों से बदसलूकी करने और सरकारी असलहे से धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आते ही एसपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया है तथा विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

वीडियो में दोनों सिपाही आपस में विवाद करते भी दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो कथित तौर पर सिपाहियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। वायरल फुटेज में एक सिपाही को सरकारी असलहे के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और छवि को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस घटना पर नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि दोनों सिपाही नगर कोतवाली के नहीं, बल्कि पुलिस लाइन में तैनात QRT (क्यूआरटी) के कर्मी हैं। घटना की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

#SultanpurBreaking #UPPolice #QRT #PoliceViralVideo #SultanpurNews #UPNews #PoliceSuspended #LawAndOrder

पूरी कथा देखे KD NEWS DIJITAL व AWADHI TAK चैनल पर।

शुकुलहिया भागवत कथा: राजा परीक्षित—कलियुग प्रवेश व आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

खबर पढे।

Comments are closed.