रेल कर्मचारी से ₹1 लाख की साइबर ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर में रेल कर्मचारी के साथ ₹1 लाख की ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित रेल कर्मचारी योगेंद्र प्रसाद, जो सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात हैं, से जालसाजों ने ओटीपी पूछकर दो किस्तों में एक लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए।
बताया गया कि यह घटना 20 सितंबर 2024 को हुई थी। ठगी के बाद पीड़ित लगातार साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की मांग करता रहा, लेकिन काफी समय तक मामला दर्ज नहीं किया गया। अंततः न्यायालय की शरण लेने के बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हो सका।
इस संबंध में नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस साइबर ठगों की पहचान और धन की रिकवरी के प्रयास में जुटी हुई है।

SultanpurBreaking

SultanpurNews

CyberFraud

OnlineFraud

RailEmployee

CyberCrime

UPPolice

CourtOrder

DigitalFraud

बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे VHP-बजरंग दल

Comments are closed.