सुल्तानपुर: रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर से गांव में ही मिलेगा राशन

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर से गांव में ही मिलेगा राशन

सुल्तानपुर। लंभुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायपुर के ग्रामीणों को अब राहत मिलने वाली है। दो वर्षों से निरस्त चल रही सरकारी गल्ले की दुकान का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

पहले यहां सुरेश नामक व्यक्ति कोटा संचालित करते थे, लेकिन निलंबन के बाद पिछले दो वर्षों से ग्रामीणों को लंभुआ कस्बे के दुकानदार से राशन लेना पड़ रहा था। इस बीच ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में उषा कुमारी पत्नी वीर बहादुर का तीन बार सर्वसम्मति से कोटेदार के रूप में चयन किया गया। अंतिम बैठक 11 अगस्त 2025 को हुई थी। चयनित कोटेदार ने 41 हज़ार रुपये सिक्योरिटी फीस भी जमा कर दी है।

इसके बावजूद अभी तक कोटा चालू न होने से ग्रामीण नाराज थे और उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

इस मामले में आपूर्ति निरीक्षक विभव श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा चयन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। फाइल उपज़िलाधिकारी के पास भेज दी गई है और 15 सितंबर को हस्ताक्षर की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद अक्टूबर माह से रायपुर गांव में ही नए कोटेदार के जरिए राशन वितरण शुरू हो जाएगा।

#SultanpurNews #RaipurVillage #Lambhua #RationDistribution #Kotedar #UPNews #RuralRelief

सुल्तानपुर: पंचायत चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, शिवकुमार सिंह सुभासपा में शामिल होंगे

Comments are closed.