सुल्तानपुर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर निष्ठा सिंह का देशभक्ति नृत्य, मिला सम्मान
देशभक्ति गीतों पर झूमे श्रोता, कक्षा 3 की छात्रा निष्ठा सिंह को मिला सम्मान
सुल्तानपुर।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
देशभक्ति गीतों की मधुर धुन पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर कक्षा 3 की छात्रा निष्ठा सिंह, पुत्री निर्भय सिंह, निवासी पुलिस लाइन सुल्तानपुर, ने दर्शकों का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय गीतों पर उनके नृत्य ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने निष्ठा सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया।
सुल्तानपुर गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन सुल्तानपुर, निष्ठा सिंह नृत्य, Republic Day Sultanpur, Cultural Program Sultanpur, SP Kunwar Anupam Singh
️
KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #RepublicDay2026 #DeshBhakti #CulturalProgram #UPNews #PoliceLineSultanpur
https://www.facebook.com/share/v/1CF5ETmQVU
फेसबुक पेज KD NEWS DIGITAL करें फॉलो, रोज शाम 8:45 पर लावइ हो रहा है आप का चर्चित कार्यक्रम “पूछता है सुलतानपुर”,अपनी समस्याओं के लिए बेधड़क अंदाज़ में।
Comments are closed.