सुलतानपुर में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी
सुलतानपुर ब्रेकिंग
एडीएम प्रशासन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी, माह का हुआ शुभारंभ
सुलतानपुर। जिले में सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी) का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने 05 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य स्टेकहोल्डर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात नियमों के पालन तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर वाहनों पर हेलमेट/सीट बेल्ट जागरूकता से जुड़े स्टीकर भी लगाए गए तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
प्रशासन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कोडीन कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई, अमेठी के ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित
Comments are closed.