सुल्तानपुर: रोडवेज बस चालक से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

28

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: रोडवेज बस चालक से मारपीट का वीडियो वायरल, खुली कानून व्यवस्था की पोल

सुल्तानपुर।
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे पर रोडवेज बस में अराजक तत्वों द्वारा बस चालक से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में खुलेआम गुंडई और अराजकता दिखाई दे रही है।

घटना के दौरान भय के कारण यात्री तमाशबीन बने रहे और कोई बीच-बचाव नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि यह मामला एक दिन पूर्व का है।

कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

#RoadwaysBus #ViralVideo #LawAndOrder #Gosaiganj #TatyaNagar #BusDriverAttack #PublicSafety

सुल्तानपुर: हरमीक सिंह बने जिला पंचायत के नए अपर मुख्य अधिकारी

Comments are closed.