सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को दी राहत।

10

📰 सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को दी ठंड से राहत

गांवों की पहचान था विरहिया नाच | आज क्यों विलुप्त हो रही है यह लोककला? BIRHA | छविलाल पाल | KD NEWE DIGITAL चैनल पर।


सुल्तानपुर।
सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड कूरेभार अंतर्गत ग्राम ईरूल में प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उनके साथ ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक ने गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है, ठंड के मौसम में यह सेवा और भी आवश्यक हो जाती है।” साथ आज ही —-
🕯️ शोक संतप्त परिवारों से मिले विधायक, दी श्रद्धांजलि
सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौला (हन्नू तिवारी का पुरवा) निवासी प्रमोद तिवारी के पूजनीय पिता, स्वर्गीय शांति तिवारी एवं स्वर्गीय बुधना गौतम के निधन की सूचना पर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय उनके आवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विधायक ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
🙏 त्रयोदशी संस्कार में हुए शामिल
इसके अतिरिक्त विधायक महुली-बरौला में स्वर्गीय सूर्यनाथ पाल बैद्य के त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सुल्तानपुर जिला न्यायालय में शीतकालीन अवकाश शुरू, 1 जनवरी से खुलेगी अदालत

SultanpurNews

SadarVidhansabha

RajprasadUpadhyay

BlanketDistribution

SocialWork

PublicRepresentative

Condolence

UPPolitics

Comments are closed.