सुलतानपुर: समाजसेवी ओम प्रकाश उपाध्याय ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, पद्मश्री मांग
सुलतानपुर: समाजसेवी ओम प्रकाश उपाध्याय ने विधायक विनोद सिंह को सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर। वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव को पद्मश्री सम्मान दिलाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ओम प्रकाश उपाध्याय ने शनिवार को शहर विधायक विनोद सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि करतार केशव यादव पिछले चार दशकों से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों की मदद से लेकर शहीदों के परिवारों के सम्मान तक में सराहनीय योगदान दिया है। रक्तदान, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
इस अवसर पर विधायक विनोद सिंह ने समाजसेवी करतार केशव यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इस मांग को शासन स्तर पर उठाएंगे और हर संभव सहयोग करेंगे।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद स्थानीय समाजसेवियों और उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि सरकार वरिष्ठ समाजसेवी के योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करेगी।
सुलतानपुर: आयुक्त अयोध्या मण्डल का ग्राम चौपाल से मेडिकल कॉलेज निरीक्षण तक
Comments are closed.