SDM सदर विपिन द्विवेदी ने SIR कार्य पूरा करने वाले BLO को किया सम्मानित

4

⭐ सुल्तानपुर ब्रेकिंग — उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित ⭐

सुल्तानपुर। सदर तहसील में मंगलवार को उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी द्वारा विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य में 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले बीएलओ (BLO) को सम्मानित किया गया। चुनावी कार्य की पारदर्शिता और समयबद्धता को देखते हुए एसडीएम ने सभी बीएलओ के योगदान की सराहना की।

सम्मान समारोह के दौरान SIR कार्य की समीक्षा की गई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व प्रशंसा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—
👉 सुपरवाइजर भृगुदेव तिवारी
👉 अभिनव सिंह
👉 रजिस्ट्रार कानूनगो जितेन्द्र सिंह
👉 राजस्व निरीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह

इसके अलावा SIR कार्य में लगे सभी कर्मचारी मौजूद रहे और अपने अनुभव साझा किए।
एसडीएम ने कहा कि मतदान सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाए रखना लोकतंत्र की मजबूत नींव है, और इस दिशा में बीएलओ का काम अत्यंत महत्वपूर्ण है।

चुनावी कार्य को पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ पूरा करने वाले कर्मचारियों की इस पहल को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।

#Sultanpur #SultanpurNews #UPNews #BreakingNews #TehsilSadar #SDMVipinDwivedi #BLO #SIR #SpecialRevision #MatdataSuchi #MatdataPunarikshan #ElectionCommission #AdministrationNews #UttarPradeshNews #LatestNews #DistrictAdministration #NewsUpdate #HindiNews #LocalNews #UPElection

विवेक नगर में अधूरा काम: सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन |

Comments are closed.