सुल्तानपुर में एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की कड़ी निगरानी, एसआईआर में आई तेजी

3

**✦ सुल्तानपुर में एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की कड़ी निगरानी

✦ एसआईआर अभियान को प्रदेश स्तर पर सफल बनाने के लिए रात-दिन मेहनत
✦ नगर पालिका के सभी वार्डों में बढ़ा प्रचार**

सुल्तानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी सतत फील्ड में डटे हुए हैं। जिले के शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची के सत्यापन व नाम जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करते हुए वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

एसडीएम की कड़ी निगरानी में नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में प्रचार-प्रसार बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुड़ सकें और त्रुटियों का समय रहते सुधार हो सके।

अधिकारी रात-दिन टीम के साथ फील्ड में रहकर बूथ लेवल ऑफिसरों को निर्देशित कर रहे हैं। लक्ष्य है कि सुल्तानपुर का एसआईआर अभियान प्रदेश में श्रेष्ठ परिणाम दे सके।

#Sultanpur #SIRCampaign #UPNews #VoterListRevision #SDMSadar #VipinDwivedi #ElectionUpdate #UPAdministration #CivicDrive #SultanpurUpdates

सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 680 जोड़ों ने लिए फेरे | आशीर्वाद

Comments are closed.