सुलतानपुर: सिपाही के घर में महिलाओं से मारपीट कर बदमाश ले उड़े लाखों के गहने

39

सिपाही के घर में डकैती, महिलाओं से मारपीट कर लाखों के गहने-नकदी पार

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जमुवावा गांव में घटी सनसनीखेज वारदात

सुलतानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जमुवावा गांव में गुरुवार देर रात असलहाधारी बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गांव के एक सिपाही के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी लूट लिए।

परिजनों के अनुसार, जब घर के अंदर घुसे बदमाशों का विरोध किया गया तो उन्होंने महिलाओं को पीटा और उनके शरीर से जेवर उतार लिए। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

#SultanpurNews #Shivgarh #CrimeNews #UttarPradesh #Police #Robbery #BreakingNews #UPNews

इन्वेस्टमेंट अपडेट 2025: शेयर, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टो और गोल्ड निवेश

Comments are closed.