श्रीमद्भागवत कथा में भगवान के 22 अवतारों का वर्णन, कृष्ण जन्मोत्सव संपन्न

1

📰 सुल्तानपुर अपडेट — शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा

सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र कूरेभार स्थित ग्राम शुकुलहिया में चल रही दिव्य श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कथा व्यास आचार्य ऋषिराज पाण्डेय जी ने आज भगवान विष्णु के 22 अवतारों का विस्तृत वर्णन किया। प्रत्येक अवतार की महिमा, उद्देश्य और धर्म की रक्षा के संदेश को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

चतुर्थ दिवस का मुख्य आकर्षण था भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जिसे अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास और भजनों के साथ मनाया गया। जैसे ही जन्मोत्सव का प्रसंग आरंभ हुआ, पूरा पांडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा।

झांकी, कीर्तन और नृत्य से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव में सहभागिता निभाई।

यजमान निर्मला शुक्ल एवं सीताराम शुक्ल द्वारा पूरे श्रद्धाभाव से कथा का श्रवण किया जा रहा है।
9 दिसंबर को कथा के समापन पर महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

SultanpurNews #BhagwatKatha #Shukulhiya

KrishnaJanmotsav #22Avatars #SanatanNews

Bhakti #SpiritualEvent #UPNews #HinduDharma

KathaMahotsav #DevotionalProgram #Sultanpur

सुल्तानपुर में पुलिस विभाग का फेरबदल: कई थानों पर नया दायित्व सौंपा

Comments are closed.