शिक्षक श्यामलाल निषाद की ठसक पर लगी लगाम! विधायक ने दबाई कौन सी नस?
KD NEWS DIGITAL की खास रिपोर्ट
सुलतानपुर में शिक्षक श्यामलाल निषाद की ठसक पर लगी लगाम! विधायक राजेश गौतम ने दबाई कौन सी नस?
📝 Description (विवरण):
सुलतानपुर की राजनीति और शिक्षा जगत में मचा बवाल — शिक्षक एक्टिविस्ट श्यामलाल निषाद के वायरल बयान ने मचाई हलचल!
आखिर विधायक राजेश गौतम ने कौन सी ‘नस’ दबाई कि निकल गई ठसक की हवा?
फेसबुक पर दी सफाई ने बढ़ा दी मुश्किलें — जानिए पूरा सच इस रिपोर्ट में।
📍 KD NEWS DIGITAL की खास रिपोर्ट
🎙️ एंकर: KD NEWS ]
🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं — सच्ची और निर्भीक खबरों के लिए।
SultanpurNews #ShyamlalNishad #RajeshGautam #PoliticalControversy #KDNewsDigital #UPPolitics #TeacherActivist #ViralStatement #FacebookPost #BreakingNews #AwadhiTak
[ कुछ शिक्षक से सवाल।
1-वह विधायक हैं उनका गरिमा का पद है, और शिक्षक हैं शोशल ऐक्टविस्त हैं आप का गरिमा का पद नही है।
2-जब आप सभा के दौरान इस तरह का वक्तब्य दे रहे हैं तो यह स्कूल में शिक्षा देने के दौरान आप के इस बयान पर बच्चों पर क्या असर पड़ता होगा।
3-आप बीच बीच मे यह मान भी रहे है अगर मेरी कोई गलती थी तो संचालक से कहना चाहिए।तो अभी तक आप द्वारा मंच से बोले गए बयान को क्यों वायरल नही किया सिर्फ सफाई में अपना बयान वायरल किया।
4-आप कहते है हम शोशल एक्टविस्ट हैं। तो चुनाव के दौरान कई समय समय पर पार्टियो को अपना समर्थन दिया है आप शायद भूल गए हैं।
5-आप ने बयान में कहा ,नेताओं का काम है पोलराइज करना तो जिसको आप समर्थन दे रहे थे वह आप की विचारधारा में फिट हो गये तो सब चंगा चंगा हो गया।
6-और आप का कहना कि विधायक साक्ष दे तो सफाई आप दे रहे हैं अभी तब आप वह वीडियो नही वायरल कर पाए कि, यह रहा मेरा वक्तब्य जो हमने मंच से बोला था मेरे खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है, आप तब अपना सफाई बयान जारी किए जब आमजन में आप के बारे में चर्चा शुरू हुई।
7-क्या डॉ अम्बेडकर महात्मा गांधी का विरोध करते थे जब गांधी ने सनातन धर्म को माना है तो क्या अम्बेडकर ने विरोध किया जो आप विरोध कर रहे हैं?।
[8- आप को साधु संतों के भेष में बच्चियों पर हो रहे शोषण पर बोल सकते हैं लेकिन अन्य मजहब में बच्चियों के साथ हो रहे शोषण पर आप जबाब में लकवा लग जा रहा है वहां आप के कानों से आय बाय साय की आवाज आने लगती हैं। क्योंकि आप को पता है वहां आप यथोचित सत्कार कर दिया जाएगा।
[ 9-आखिर क्यों शिक्षक श्यामलाल निषाद के ठसक की निकली हवा,आखिर विधायक राजेश गौतम ने कौन सी नस दबा दी।फेसबुक पर दी सफाई,अपने वायरल किए बयान में ही फंसे एक्टविस्ट।
Comments are closed.