हाईवे पर अवैध वसूली के बीच सिपाही की मौत, अफसरों की लापरवाही फिर सवालों में
📰 सुल्तानपुर स्पेशल रिपोर्ट: अवैध वसूली की भेंट चढ़ा सिपाही — अफसरों की लापरवाही ने ली एक और जान

मुख्य बिंदु:
सुल्तानपुर-प्रयागराज हाईवे पर देर रात हादसा
सरकारी वाहन से चेकिंग और वसूली के बीच हेड कांस्टेबल की मौत
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गई जान
दो साल पहले भी हो चुका है ऐसा ही हादसा
सवालों के घेरे में अफसरों की रात की कार्रवाई
अवैध वसूली के खेल का बना फिर एक कर्मचारी शिकार
रिपोर्ट: KD NEWS DIJITAL
सुल्तानपुर। दीपावली की तैयारी और त्योहारी सीजन के बीच सुल्तानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई। बताया जा रहा है कि देर रात सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकारी बोलेरो से चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में उन्हें तुरंत स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सवालों के घेरे में अफसरों की रात की कार्रवाई
इस हादसे ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं:
आख़िर रात के अंधेरे में किस आदेश के तहत हाईवे पर चेकिंग हो रही थी?
क्या वाकई यह विभागीय कार्रवाई थी या त्योहार के नाम पर चल रहा था अवैध वसूली का खेल?
बिना सुरक्षा, बिना पुलिस की मौजूदगी के कर्मचारी को क्यों खड़ा किया गया?
पुरानी घटना की पुनरावृत्ति
यह घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुई एक और मौत की याद दिलाती है। उस वक्त चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक की मौत हुई थी, और बड़े अफसर मौके से गायब हो गए थे। उस घटना को भी पुलिस और विभाग की मिलीभगत से दबा दिया गया था।
इस बार फिर वही पैटर्न दिख रहा है —
कर्मचारी मारा गया, अफसर बच निकले।
⚖️ मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन नहीं मिल रहे जवाब
घटना की सूचना पर कोतवाली देहात और प्रतापगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही में जुट गई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि
यह चेकिंग किसके आदेश पर हो रही थी?
मृतक कर्मचारी का नाम, ड्यूटी ऑर्डर, और सुरक्षा इंतजाम कहां थे?
❗ जनता का सवाल – आखिर कब तक अधिकारी बचते रहेंगे?
हर बार चेकिंग और वसूली के नाम पर निचले स्तर के कर्मचारी ही क्यों बलि चढ़ते हैं?
इन मामलों में कभी किसी अफसर की जवाबदेही तय क्यों नहीं होती?
सुल्तानपुर_हादसा
अवैध_वसूली
पुलिसकर्मचारीकी_मौत
सुल्तानपुर_हाईवे
सेल्सटैक्स_चेकिंग
DeepawaliDutyDeath
PoliceNegligence
IllegalCollection
HighwayTragedy
SultanpurNews
SystemFailure
सुल्तानपुर कोर्ट: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में गवाह फिर गैरहाजिर |
Comments are closed.