सुल्तानपुर में SIR अभियान की बड़ी उपलब्धि | 100% फीडिंग , सम्मानित
🟢 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🟢
SIR अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन!
100% फीडिंग करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित
विधानसभा 188 सुलतानपुर में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र फीडिंग पूरा करने वाले बीएलओ को आज सम्मानित किया गया।
एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले बीएलओ—
अज़हर अहमद
देवकी देवी
प्रीति यादव
गायत्री
कन्हैया लाल
शाहीन सुल्ताना
निर्वाचन कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ERO एवं AERO ने भी सराहना की और अभियान को सफल बनाने में इनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने का यह प्रयास अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगा।
#SultanpurNews #SIRAbhiyan #BLO #SDMSadar #ElectionCommission #188Sultanpur #UPNews #VoterList #SpecialRevision #kdnews
Comments are closed.