सुल्तानपुर में किसानों को 75% अनुदान पर सोलर लाइट ट्रैप का वितरण

17

सुल्तानपुर: किसानों को सोलर लाइट ट्रैप तकनीक से मिल रहा लाभ, दूबेपुर ब्लॉक में हुआ वितरण


सुल्तानपुर में कृषि विभाग द्वारा पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए सोलर लाइट ट्रैप तकनीक को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह तकनीक किसानों के लिए किफायती और सुरक्षित विकल्प साबित हो रही है, जिससे फसलों को कीटों से बचाने में मदद मिलती है।
कृषि विभाग की कीट रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर लाइट ट्रैप पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इसी क्रम में दूबेपुर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को सोलर लाइट ट्रैप का वितरण किया। इस अवसर पर ब्लॉक के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/share/v/14XETxMNUSJ

“पूछता है सुलतानपुर” लाइव शो में, आज पूर्ति विभाग। आमजन की मूलभूत सुविधाओं पर सीधी और गंभीर चर्चा — रोटी, कपड़ा और मकान जैसे जरूरी सवालों पर जनसंवाद।

कूरेभार पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर कृषि समाचार, सोलर लाइट ट्रैप, कृषि विभाग योजना, दूबेपुर ब्लॉक खबर, किसान अनुदान योजना, Sultanpur Farming News

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #AgricultureNews #SolarLightTrap #FarmersScheme #UPNews #KisanYojana

Comments are closed.