आगामी दशहरा-दुर्गापूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर सुलतानपुर एसपी ने की बैठक

4

आगामी दशहरा, दुर्गापूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर एसपी ने की बैठक

सुलतानपुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कैंप कार्यालय पर मातहतों संग बैठक की। इस दौरान दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने मूर्ति विसर्जन यात्रा मार्गों पर सुरक्षा बल की उचित तैनाती, भीड़-प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया।

बैठक में संबंधित अधिकारियों ने तैयारियों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।

#SultanpurNews #Dussehra2025 #DurgaPuja2025 #Murtivisrjan #UttarPradeshPolice #FestivalSecurity #SPKunwarAnupamSingh

Comments are closed.