ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सुल्तानपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

2

खिलाड़ियों ने हासिल किए 12 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8th स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 26 और 27 नवंबर को साहू मैरिज लॉन हॉल, जौनपुर में संपन्न हुई।

बीएलओ श्रेया शर्मा के इस्तीफे पर हड़कंप: दो अतिरिक्त कर्मचारी तैनात।

इस प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कुल 16 मेडल अपने नाम किए, जिनमें—

12 गोल्ड

2 सिल्वर

2 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

🎖️ गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी:

सूर्यांश, विराट सिंह, आदित्य कुमार, नैतिक सिंह, तेजस सिंह, रक्षित पांडे, रुद्रांशी तिवारी, पार्थ मिश्रा, अथर्व अग्रहरि, अथर्व गिरी, साक्षी तिवारी, मोहम्मद अली खान

🥈 सिल्वर मेडल विजेता:

आराध्या सिंह, असद हबीब

🥉 ब्रॉन्ज मेडल विजेता:

वैष्णवी सिंह, श्रेष्ठ अग्रहरि, राजवीर सिंह

खिलाड़ियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष विजय बहादुर विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

SultanpurNews #TaekwondoChampionship #StateTaekwondo

SultanpurPlayers #SportsNews #UPSports #GoldMedal

TaekwondoIndia #SportsAchievement #KDNews

SultanpurTalent #UPTaekwondo

Comments are closed.