सुल्तानपुर: भीषण हादसे में टैंकर से मिली खलासी की लाश, कई वाहन क्षतिग्रस्त

13

🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ा खुलासा सामने आया है। गुरुवार भोर में नरहरपुर स्थित शिव मंदिर के सामने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से एक खलासी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रचित कुमार (18 वर्ष) पुत्र मूलचंद, निवासी गुरसंडा, थाना बिसावां, जिला सीतापुर के रूप में हुई।

बुधवार देर रात टैंकर के अनियंत्रित होकर पलटने से आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल और पुलिस द्वारा जेसीबी से वाहन हटाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान क्षतिग्रस्त ट्रक के अंदर से अचानक युवक का शव बाहर आया, जिसे देखकर मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई।

कोतवाल संदीप कुमार ने बताया कि खलासी रचित कुमार की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर लम्भुआ पुलिस लगातार मौजूद है और विधिक कार्रवाई जारी है।

SultanpurNews

BreakingNews

Lambhua

RoadAccident

TankerAccident

UPNews

DeadBodyFound

Naraharpur

SultanpurBreaking

UPLatestNews

सुखबड़ेरी गांव में रोटावेटर हादसा, 29 वर्षीय युवक की जान गई | Sultanpur News

Comments are closed.