तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर

13

सुलतानपुर ब्रेकिंग

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर।


सुलतानपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज–अयोध्या मार्ग पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अत्यधिक तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फरार ट्रेलर की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

SultanpurBreaking

RoadAccident

UPNews

SultanpurNews

BreakingNews

AccidentNews

DehatKotwali

जल निगम इंजीनियर हत्याकांड में साक्षी सीओ तलब, कंविक्शन केस में गवाही सुस्त

Comments are closed.