सुलतानपुर में UGC के खिलाफ लामबंदी, कक्कू पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक

17

सुलतानपुर ब्रेकिंग
यूजीसी कानून के खिलाफ जिले में तेज हुई लामबंदी।
बाहुबली नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाण्डेय (कक्कू पाण्डेय) के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूजीसी कानून वापस लेने तक आर-पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति पर मंथन हुआ।
कार्यक्रम में बार महामंत्री दिनेश दूबे, पूर्व प्रमुख पं. रामशब्द मिश्रा, युवा नेता चन्दन तिवारी, समाजसेवी राजकुमार तिवारी, पूर्व प्रधान रमेश दुबे, नवल मिश्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यूजीसी कानून का विरोध करते हुए इसे जनहित व सामाजिक हितों के खिलाफ बताया और सामूहिक आवाज बुलंद की।

सुलतानपुर न्यूज़, UGC विरोध, कक्कू पाण्डेय, यूजीसी कानून, Sultanpur Breaking, राजनीतिक बैठक

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurBreaking #UGCProtest #KakkuPandey #UPNews

Comments are closed.