सुलतानपुर: भाई नहर के पास मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
भाई नहर के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस।
सुलतानपुर।
जनपद सुलतानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब भाई नहर इलाहाबादपुर हेड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगंज चौकी अंतर्गत का है। देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 38 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और शिनाख्त की कार्रवाई जारी है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को सरैया पूरे साल हेड के पास भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक ने सफेद सन्डो बनियान, ऊपर से नीली बटनदार जैकेट, ठेकेदार शर्ट, नीले रंग की जींस, नीले रंग का अंडरवियर और मैहरून रंग की इनर पहन रखी थी। पैरों में काले रंग के जूते थे, जिस पर “AAA Fashion” लिखा हुआ है। प्रथम दृष्टया शव लगभग 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुलतानपुर के मोबाइल नंबर 9454404343 अथवा चौकी प्रभारी प्रतापगंज के मोबाइल नंबर 6392662690 पर सूचना दे सकता है।
सुलतानपुर अज्ञात शव
भाई नहर डेड बॉडी
कोतवाली देहात सुलतानपुर
प्रतापगंज चौकी
सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
SultanpurBreaking
DeadBodyFound
UnknownBody
KotwaliDehat
Pratapganj
CrimeNews
UPPolice
SultanpurNews
BreakingNews
सुल्तानपुर में सड़क हादसे में युवती की मौत, हलियापुर–बेलवाई रोड जाम
Comments are closed.