सुल्तानपुर सब्जी-फल मंडी में छापा: 16 दुकानदारों की तौल मशीनें निकलीं खराब

56

सुल्तानपुर।
शहर की सब्जी–फल मंडी में घटतौल की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बाट–माप (कांटा बांट माप) विभाग की टीम ने आकस्मिक छापेमारी की। जांच के दौरान कुल 16 फल व सब्जी विक्रेताओं की तौल मशीनों में कमियां पाई गईं, जिन पर तत्काल चालान की कार्रवाई की गई।

जांच में सामने आया कि कई दुकानदारों के तौल उपकरण विभाग द्वारा सत्यापित व मुद्रांकित नहीं थे, जो विधिक माप-विज्ञान अधिनियम का उल्लंघन है। विभागीय टीम ने मौके पर ही संबंधित दुकानदारों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि बिना विभागीय सत्यापन के किसी भी प्रकार का विक्रय न किया जाए।

बाट–माप विभाग ने विशेष रूप से ठेले पर सब्जी और फल बेचने वाले विक्रेताओं को हिदायत दी कि इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों पर अधिकतम क्षमता का कम से कम 10 प्रतिशत टेस्ट बाट (वाट) अनिवार्य रूप से मौके पर रखें। उपभोक्ता की संतुष्टि के लिए पहले तौल की शुद्धता की जांच करें, उसके बाद ही बिक्री करें।

जिला बाट–माप अधिकारी सुलभ दीक्षित ने बताया कि उपभोक्ताओं को घटतौल से बचाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं घटतौल या अनियमितता की शिकायत हो तो उसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर दर्ज कराएं।

छापेमारी टीम में जिला बाट–माप अधिकारी सुलभ दीक्षित के साथ प्रीति नाग, सौरभ सिंह और आनंद भारती शामिल रहे।

SultanpurNews #BreakingNews #BatMapVibhag #GhattTol #VegetableMarket #FruitMarket #ConsumerRights #UPNews #SultanpurMandi

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा: लखनऊ–वाराणसी फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा

Comments are closed.