परिवहन विभाग ने जारी की 10 बड़े बकायेदारों की सूची, करोड़ों का टैक्स बकाया

28

रिपोर्ट-KD NEWS DIGITAL, 1335 वाहन बकायेदारों को नोटिस, 134 वाहनों से 23 लाख की वसूली।

सुल्तानपुर: परिवहन विभाग ने जारी की 10 बड़े बकायेदारों की सूची, करोड़ों का टैक्स बकाया


सुल्तानपुर। जनपद में परिवहन कर की वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 10 बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। विभाग द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड में बस और ट्रक मालिकों के नाम, वाहन संख्या, पता, बकाया अवधि और कुल देय धनराशि का विवरण दर्ज किया गया है।
सूची के अनुसार इन वाहन स्वामियों पर वर्ष 2018 से लेकर 2026 तक का परिवहन कर बकाया है। कुछ मामलों में बकाया राशि 11 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सूची में शामिल अधिकांश वाहन व्यावसायिक बसें हैं, जिन पर लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया गया है।
परिवहन विभाग के ARTO अलका शुक्ला का कहना है कि बकायेदारों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन भुगतान न होने पर अब सार्वजनिक रूप से नाम उजागर किए गए हैं। यदि तय समयसीमा में टैक्स जमा नहीं किया गया तो संबंधित वाहनों के खिलाफ जब्ती, परमिट निरस्तीकरण और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अलका शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सरकारी राजस्व की हानि रोकी जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।


👉1335 वाहन बकायेदारों को भेजा गया नोटिस, 134 वाहनों से 23 लाख रुपये की वसूली।
सुल्तानपुर में परिवहन कर बकाया की वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। जनपद में कुल 1335 वाहन बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से 134 वाहन स्वामियों ने नवंबर माह तक अपना टैक्स जमा करते हुए लगभग 23 लाख रुपये विभाग के खाते में जमा कराए हैं।
यह जानकारी एआरटीओ अलका शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि शेष बकायेदारों को भी शीघ्र टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समयसीमा के भीतर कर जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि बकाया टैक्स जमा न करने पर संबंधित वाहनों के परमिट निरस्तीकरण, सीज की कार्रवाई और जुर्माना लगाया जा सकता है। परिवहन विभाग का उद्देश्य राजस्व वसूली के साथ-साथ नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
👉 विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना बकाया टैक्स जमा कर अनावश्यक कार्रवाई से बचें।

SultanpurNews

TransportDepartment

VehicleTax

VehicleDefaulters

ARTOAlkaShukla

UPTransport

TaxRecovery

BreakingNews

सुल्तानपुर में 33 लोक सेनानियों का आयुष्मान योजना में चयन, 31 दिसंबर को कैंप

Comments are closed.