सुलतानपुर हत्याकांड: पति की हत्या में फरार पत्नी 22 दिन बाद गिरफ्तार
सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
पति की हत्या में फरार पत्नी 22 दिन बाद गिरफ्तार, भेजी गई जेल
सुलतानपुर।
हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे लाला मजरे डोभियारा गांव में 19 दिसंबर को हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पति की हत्या के बाद से फरार चल रही आरोपी पत्नी मीरा को पुलिस ने 22 दिन बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद के दौरान आरोपी मीरा ने अपने पति गया प्रसाद पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल गया प्रसाद को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार थी। मृतक की मां रामदुलारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।
शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोभियारा स्थित डालिमस सनबीम स्कूल के पास से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दवा लेकर लौट रही थी।
थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
Sultanpur Breaking News, Sultanpur Murder Case, Haliyapur Police, Wife Killed Husband, UP Crime News, Sultanpur Crime
Comments are closed.