सरेराह महिला के जेवर उड़ाकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

3

🟥 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🟥

सरेराह महिला के जेवर उड़ाकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

सुल्तानपुर।
बल्दीराय थाना क्षेत्र की देहलीबाजार चौकी से सटे भिखादास पुरवा में सुबह टहलने निकली महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे टहल रही शीला तिवारी पत्नी राजेश कुमार को रास्ते में खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया।

आरोप है कि बदमाशों ने पहले सोने की चेन जबरन छीनी और महिला को धक्का दे दिया। गिरने के बाद बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर अंगूठी, पायल, कान का सुई-धागा समेत लगभग दो लाख रुपये के जेवर लूट लिए और फरार हो गए।

महिला ने तत्काल 112 और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दरोगा राकेश ओझा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह का कहना है कि “प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। अपराध का साक्ष्य मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।”

#SultanpurBreaking #BaldiarayPolice #JewelleryLoot #UPCrimeNews #SultanpurNews #CCTVFootage #Dehlibazar #CrimeUpdate

तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, इलाके में फैली दहशत

Comments are closed.