सुल्तानपुर में झाड़ियों में मिला महिला का कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

35

📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग: झाड़ियों में मिला महिला का कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

📍 कुड़वार (सुल्तानपुर) — थाना क्षेत्र के लोनीखार से प्रतापपुर भंडरा रोड किनारे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में एक महिला का कंकाल बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस ने पहुंचकर क्षेत्र को घेर लिया।

थाना कुड़वार के प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक जांच में मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास के गांवों से लापता महिला की जानकारी जुटाने में लगी है।

घटना स्थल प्रतापपुर गांव से जुड़ा बताया जा रहा है। अचानक मिली इस सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

#SultanpurNews #BreakingNews #Kurwar #UPPolice #CrimeUpdate #WomanSkeleton #UttarPradesh

पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर

बिहार चुनाव 2025: जनता का मूड बदला | सत्ता बनाम साख की जंग | Bihar Politics Update

सुल्तानपुर के मोची रामचेत का निधन, राहुल गांधी की मदद से सजी थी जिंदगी

Comments are closed.