टैक्सी वाहनों में चालक का मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश — राज्य महिला आयोग
🔴 सुल्तानपुर
टैक्सी, ऑटो व स्कूली वाहनों में दर्ज किए जाएं चालक के मोबाइल नंबर — अध्यक्ष राज्य महिला आयोग।
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
खिचड़ी भोज से सियासी ताकत का प्रदर्शन, जयसिंहपुर सदर सीट पर भाजपा टिकट की दावेदारी तेज
सुल्तानपुर। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि टैक्सी, ऑटो और स्कूली वाहनों में चालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए।
यह निर्देश प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुल्तानपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में महिला कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। इसके लिए जिला पंचायत विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक और स्कूली वाहनों में चालक की पूरी जानकारी अंकित कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक के उपरांत पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु महिला जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई 14 पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं। सुनवाई के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों एवं आमजन को शपथ दिलाई गई। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 18 नवजात बालिकाओं के परिजनों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया और उपहार स्वरूप बेबी किट, कपड़े व बेबी कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म और 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर वी.पी. वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, जहां महिला बैरक की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, परिवहन अधिकारी, महिला थाना प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आमजनमानस उपस्थित रहे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हादसे में 2 की मौत, सोशल मीडिया पोस्ट पर मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर न्यूज
राज्य महिला आयोग
डॉ बबिता सिंह चौहान
महिला सुरक्षा निर्देश
टैक्सी ऑटो चालक मोबाइल नंबर
स्कूली वाहन सुरक्षा
महिला कल्याण योजनाएं
महिला जनसुनवाई
बाल विवाह मुक्त भारत
जिला महिला चिकित्सालय सुल्तानपुर
Comments are closed.