सुल्तानपुर: विश्व एड्स दिवस पर CDO ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी |

0

🟢 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🟢

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता वैन को CDO अंकुर कौशिक ने दिखाई हरी झंडी

सुल्तानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वैन को रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. भारत भूषण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. आर.के. मिश्रा तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी रही।

सीडीओ अंकुर कौशिक ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर आमजन को एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ के एनसीसी महिला एवं पुरुष कैडेटों ने भी भाग लिया और रैली के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव, रोकथाम और हेल्थ चेकअप की जरूरत के बारे में अवगत कराया।

CMS डॉ. आर.के. मिश्रा ने कहा—

“एड्स का प्रसार सिर्फ जन-जागरूकता से ही रोका जा सकता है। सही जानकारी, समय पर जांच और सुरक्षित व्यवहार ही इससे बचाव के प्रमुख उपाय हैं।”

कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी पहुंचाना और जागरूकता बढ़ाना रहा।

SultanpurNews

WorldAIDSDay

AIDSAwareness

CDOAnkurKaushik

CMOSultanpur

RKMishra

NCCRally

HealthAwareness

UPNews

KDNews

ग्राम पंचायत अधिकारी का ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आंदोलन

Comments are closed.