#Sultanpur-एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गरिया का हिमांशु मालवीय ने किया स्वागत

0 424

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) रमेश गरिया जी का स्वागत

दिनांक 1 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने सुल्तानपुर के सीताकुंड स्थित वनवासी छात्रावास में क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गरिया सुल्तानपुर आगमन पर हिमांशु मालवीय ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और सुल्तानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भविष्य की जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया|
इसी क्रम में शाम 7:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गढ़िया , प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष व एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश पांडे का आगमन हमारे निज निवास स्थान तथा नवनियुक्त कार्यालय आगमन हुआ| जिसमें विभिन्न प्रकार की विषयों पर वृहद चर्चा हुई | जिसमें मुख्य रुप से राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को लेकर हिमांशु मालवीय वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को तन मन धन तीनों रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने जुड़ने को कहा इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने एक ही सुर में सहमति प्रदान की|
अंत में आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान हिमांशु मालवीय ने अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का विदाई समारोह संपन्न किया|
इस अवसर पर तमाम व्यापारियों के साथ विद्यार्थियों का भी जमावड़ा हिमांशु मालवीय के कार्यालय पर लगा रहा| इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री बृजनंदन राय व नगर संगठन मंत्री शिवांगी शिवांग के साथ जिला संयोजक आशुतोष तिवारी , शुभम द्विवेदी विष्णु मिश्रा सुरेश सिंह सचिन तिवारी विपुल मिश्रा राजकुमार अमरीश डॉक्टर संतोष सिंह प्रभात मालवीय बबलू जायसवाल विवेक तिवारी संजय सिंह मनीष कसौधन संजय अग्रहरी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.