#Sultanpur-#दूल्हापुर की #रामलीला में #डीआईजीसुभाषचंद्र ने किया #काव्यपाठ।

0 206

दूल्हापुर की रामलीला में डीआईजी सुभाष चंद्र ने किया काव्य पाठ, समिति ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का किया अभिनंदन*

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील अंतर्गत दूल्हापुर गांव में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान माटी के लाल डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने काव्य पाठ किया। रामलीला समिति की तरफ से पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री शैलेंद्र त्रिपाठी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
दीपावली के बाद शुरू होने वाली रामलीला में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं पड़ोस के ग्रामीणों ने हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 40 साल से यह रामलीला अनवरत चली आ रही है। जिसमें स्थानीय शिक्षक एवं नागरिक हिस्सा लेते हैं। मंचन करते हैं , भगवान राम, लक्ष्मण, लंकाधिपति रावण समेत अन्य किरदारों का अभिनय करते हैं। वाराणसी में डीआईजी पद पर तैनात स्थानीय माटी के लाल सुभाष चंद्र दुबे ने काव्य पाठ किया तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर रामलीला समिति की तरफ से बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त उपमंत्री रहे डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रामलीला का यह मंचन छात्र-छात्राओं और रामायण से अपरिचित नागरिकों को भगवान राम के चरित्र की प्रेरणा देता है । यह सामाजिक समरसता बढ़ाने और नैतिकता का संदेश देने में अद्वितीय है।

#Sultanpur-#पीएममोदी के #कार्यक्रम को लेकर #एसपी ने #कूरेभारएसओ समेत कई #थानाध्यक्षों के साथ की बैठक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.