प्राथमिक शिक्षकों का धरना: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में सुल्तानपुर में उमड़ा सैलाब

6

प्राथमिक शिक्षकों का धरना: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में उमड़ा सैलाब

टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ सुलतानपुर में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम हुआ। हजारों की संख्या में शिक्षक तिकोना पार्क से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के विरोध में सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की। जिला मंत्री डॉ. हृषिकेष भानु सिंह ने कहा कि 1 सितंबर 2025 को उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए, ताकि 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को न्याय मिल सके।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता का कोई औचित्य नहीं है। इसको लेकर शिक्षकों में गहरी नाराजगी और चिंता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ज्ञापन के बाद भी समाधान नहीं मिला तो चरणबद्ध आंदोलन और यहां तक कि अनशन-हड़ताल तक की नौबत आ सकती है।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर हजारों शिक्षक और महिला पदाधिकारी शामिल हुए।

#SultanpurNews #TeacherProtest #TETVivad #BasicShiksha #UttarPradesh #TeachersDemandJustice

सुल्तानपुर: मण्डल अध्यक्ष ने उठाई कर्मचारियों की समस्याएं, सहायक शिक्षा निदेशक को सौंपा पत्र

Comments are closed.