सुल्तानपुर: TIT अनिवार्यता आदेश से शिक्षक समाज प्रदेशव्यापी संघर्ष की तैयारी

26

*”टीईटी का आदेश… और संकट में लाखों शिक्षक! सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पूरे देश में शिक्षक समुदाय को हिला दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे जीवन-मरण का सवाल बताते हुए आंदोलन का बिगुल फूँक दिया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने साफ कहा है—अब संघर्ष ही विकल्प है।

16 सितंबर को जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इसके बाद होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन। सुल्तानपुर से लेकर लखनऊ तक, शिक्षक अब सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं।

संघ ने शिक्षकों से अपील की है कि वे बिखरें नहीं, बल्कि एकजुट होकर संघर्ष करें। यही संघर्ष उनकी आजीविका, भविष्य और आत्मसम्मान की रक्षा करेगा।”*

टीईटी अनिवार्यता |

शिक्षक आंदोलन |

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ |

सुप्रीम कोर्ट आदेश |

नॉन टीईटी शिक्षक संकट |

सुल्तानपुर समाचार |

शिक्षक संघर्ष |

खाकी की बर्बरता पर हाईकोर्ट सख्त, सुल्तानपुर एसपी और थाना अध्यक्ष तलब

Comments are closed.