एसपी सुलतानपुर की सख़्त कार्रवाई, गोसाईगंज के तीन सिपाही निलंबित

4

📰 तीन सिपाही निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही पर एसपी की सख़्त कार्रवाई।


सुल्तानपुर।
कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने थाना गोसाईगंज में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं—
मुख्य आरक्षी (ना.पु.) विकास त्रिपाठी (112706496)
मुख्य आरक्षी (ना.पु.) अभिषेक सिंह (112761107)
आरक्षी (ना.पु.) भूपेंद्र सिंह (192700027)
तीनों पुलिसकर्मी थाना गोसाईगंज में नियुक्त थे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
— पुलिस मीडिया सेल, जनपद सुलतानपुर।

#SultanpurNews #UPPolice #PoliceAction #SuspendedConstables

Gosainganj #SPAction #BreakingNews #PoliceDiscipline

पूर्व कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे को मिसकंडक्ट, एसपी ने भेजा आरोप पत्र

Comments are closed.