सुलतानपुर कोनिया पार्क पहुंचे बाबा साहब के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंत अंबेडकर |

37

तिकोनिया पार्क पहुंचे बाबा साहब के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंत अंबेडकर

सुलतानपुर। तिकोनिया पार्क में आयोजित बौद्ध धम्म महासम्मेलन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंत अंबेडकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उनके आगमन पर धम्म अनुयायियों में भारी उत्साह देखने को मिला। मंच पर पहुंचते ही लोगों ने “जय भीम” और “बौद्ध धम्म की जय” के नारों से उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर बौद्ध भिक्खुओं का दल पहले से मौजूद था। डॉ. अंबेडकर ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब के आदर्शों पर चलने, तथा समाज में समानता, शिक्षा और भाईचारे के प्रसार का आह्वान किया।

जयभीम 🙏

DrAmbedkar

BhimraoYashwantAmbedkar

AmbedkarLegacy

BuddhistDhamma

DhammaSammelan

SultanpurNews

TikoniaPark

AmbedkarMission

SocialEquality

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

₹70 लाख की BMW से निगरानी रखेंगे लोकपाल: भ्रष्टाचार पर ‘लक्जरी’ नजर!

पूरी खबर पढ़े।

Comments are closed.