सुल्तानपुर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुल्तानपुर में मचा हड़कंप।
🚨 ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सुल्तानपुर में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ नाका रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय इकबाल अहमद पुत्र स्व. पलटू, निवासी पलटू का पुरवा (घोसियाना), सुल्तानपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से हुई।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
#SultanpurTrainAccident2025
#TrainDeathNewsSultanpur
#BegumpuraExpressAccident
#RailwayCrossingAccidentSultanpur
#GRPPoliceSultanpurNews
#IqbalAhmedSultanpurDeath
हाथरस में बरावफात जुलूस के दौरान तिरंगे का अपमान?, उठा बड़ा सवाल,अशोक चक्र |
पूरी खबर देखे KD NEWS DIJITAL चैनल पर।
सुल्तानपुर: कॉलेज में स्वच्छ वायु दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
Comments are closed.