अब X पर सीधे DEO से करें वोटर लिस्ट की शिकायत
UP Election Commission Big Step:
🗳️ UP में वोटर समस्याओं के लिए बड़ा डिजिटल कदम
अब X (ट्विटर) पर सीधे DEO से कर सकेंगे शिकायत
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक अहम डिजिटल पहल की है। प्रदेश के सभी ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल की सूची जारी कर दी गई है।
अब अगर किसी नागरिक को
मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हो
नाम कटवाना हो
मतदाता विवरण में संशोधन कराना हो
या वोटर लिस्ट से जुड़ी कोई अन्य समस्या हो
तो वह अपने ज़िले के DEO के X हैंडल को टैग कर सीधे शिकायत दर्ज करा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश @ceoup का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य
➡️ मतदाता समस्याओं का त्वरित
➡️ डिजिटल
➡️ पारदर्शी
➡️ और जवाबदेह समाधान
सुनिश्चित करना है।
इस व्यवस्था से आम नागरिकों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी बात सीधे जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंचेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल लोकतंत्र को मजबूत करने और युवा मतदाताओं को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।
UP Election Commission
DEO Twitter Handle
Voter List Complaint UP
मतदाता सूची शिकायत
UP Voter ID Update
CEO UP Twitter
X Platform Election Complaint
UPElectionCommission
DEETwitterHandle
VoterListUP
DigitalDemocracy
CEOUP
ElectionReforms
मतदाता_अधिकार
Insurance Update 2026: हेल्थ, लाइफ और मोटर बीमा में बड़े बदलाव
Comments are closed.